My Contract Wife - 5

भाग 1 – नई सुबहसूरज की पहली किरण खिड़की से अंदर झाँक रही थी। हल्की हवा परदे हिलाती हुई कमरे में ताज़गी भर रही थी। सिया ने धीरे से अपनी आँखें खोलीं। यह वही घर था जहाँ उसने पिछले कुछ महीनों से अपने जीवन का सबसे बड़ा नाटक जिया था—"कॉन्ट्रैक्ट वाइफ़" का नाटक।राज कमरे में नहीं था। शायद वह हमेशा की तरह सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकल चुका था। सिया ने आईने में खुद को देखा। चेहरा वही था, पर आँखों में अब पहले जैसा सूनापन नहीं रहा। कहीं न कहीं राज की मौजूदगी ने उसके दिल में जगह बना