भाग 8: "टनल के भीतर की सच्चाई"(जहाँ दीवारें पत्थर की नहीं, वफ़ादारी की होती हैं… और उनके टूटने की आवाज़ सबसे खतरनाक होती है)--- स्थान: संसद मार्ग अंडरग्राउंड टनल सिस्टम, दिल्ली का पुराना ब्रिटिश सेक्टर तारीख: 24 फरवरी 2031---⏳ पिछले भाग की स्मृति:रघु और बाली - मंत्री की सिक्योरिटी से जुड़े दो पुराने नाम - अब आरव, अनन्या, अरमान और कैप्टन विराट के साथ हैं।मिशन: मंत्री श्रीकांत देशमुख के प्राइवेट आर्काइव तक पहुँचना, जहाँ PROJECT RAAHAT और 1999 की आग के असली राज़ दफन हैं।पर राजधानी की दीवारें बाहर से नहीं, अंदर से गिरती हैं… और कभी-कभी अंदर वाले ही