वो जो मैं नहीं था - 7

भाग 7: "राजधानी की दीवारें"(जहाँ सच और साज़िश के बीच की दूरी, बस एक गोली जितनी रह जाती है)--- स्थान: दिल्ली – लुटियंस ज़ोन, संसद मार्ग के अंडरग्राउंड टनल्स, और चाणक्यपुरी का हाई-सिक्योरिटी एरिया तारीख: 21 फरवरी 2031---⏳ पिछले भाग की स्मृति:आरव "मृत" से "जीवित" बनकर लौट चुका है। अब वह, अनन्या, अरमान और कैप्टन विराट - गृह मंत्री श्रीकांत देशमुख को गिराने के मिशन पर हैं।दिल्ली में उनके सामने सिर्फ एक आदमी नहीं, बल्कि पूरी सत्ता की लोहे की दीवारें हैं।पर असली खेल अब शुरू होगा - जहाँ हर दीवार के पीछे एक और दीवार है।--- दिल्ली में पहला