विषैला इश्क - 15

  • 225
  • 72

(सनी, निशा और आद्या जंगल से लौटते हैं, जहाँ आद्या के हाथ पर नाग और निशा के हाथ पर मानव चिह्न उभरता है। घर पहुँचते ही निशा डरते हुए आद्या को सुरक्षित करती है। सनी आद्या की मासूमियत और निशान देखकर आश्चर्यचकित है। आद्या की नीली आँखें और उसके चारों ओर घूमते नाग दिखाते हैं कि वह नागरक्षिका है। नागों को आद्या के आदेश पर मानव रूप में बदलते देख सनी और निशा स्तब्ध रह जाते हैं। निशा कुछ छुपा रही है, लेकिन सनी उसे मजबूर नहीं करता। आद्या की शक्ति ने परिवार के बीच नया विश्वास और गहरा जुड़ाव