(प्रिया को भानु से पता चलता है कि कुणाल उससे मजबूरी में शादी कर रहा है। टूटकर वह कुणाल से प्यार का सच पूछती है, पर उसकी चुप्पी दिल तोड़ देती है। कुणाल जिद करता है कि शादी हर हाल में होगी। घर में रिया से हल्की-फुल्की बातें होती हैं, पर प्रिया मन ही मन शादी रोकने का सोचती है। आदित्य और कुणाल पूजा के लिए दोनों बहनों को ले जाते हैं। पूजा में पंडित के मना करने पर रिया-प्रिया बस प्रार्थना करती हैं। तभी टोनी प्रिया से बदतमीज़ी करता है और इशारे देता है कि वह कुणाल से उसे