" मैने प्यार से ज्यादा आंसुओं से इस दिल के रिश्ते को सींचा है.....वक्त ने हर वक्त मुझे तोड़ने की कोशिश किया ,पर देखो मुझे उस धागे के आखिरी छोर को भी मैने कसकर पकड़ रखा है .....बांधा नहीं है मैने कोई गांठ अभी तक,पर दिल में उम्मीदों के साथ इस तरह जोड़ रखा है,उसकी मायूसी मेरी आंखों में सवाल और दिल को बेचैन कर जाता है ......!!!!******************************************आजकल बहुत ट्रेंड में है प्यार , मोहब्बत , प्रेम , इश्क या लव जो भी कह लो आप .....पर इन अधूरे शब्दों से पूरे एहसास जुड़ जाते हैं जिनको इन शब्दों का