ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्राय नमःॐ सों सोमाय नमः ॐ ऐं क्लीं सोमाय नमःकई पंडित चंद्रताला मंदिर के प्रांगण में बैठकर तीन बड़े यज्ञ कुंडों में हवन कर रहे थे। मंदिर की किले की दीवार के नीचे बड़ा गड्ढा खोदकर उसमें अग्नि प्रकट की गई थी। विनय, जॉर्ज, श्रेया और रोमियो भी बंदी हालत में वहाँ आदम के आदमियों के घेरे में खड़े थे। उसी समय राहुल, श्रुति और कोयले की खान के इंचार्ज बने पुलिसवाले को लेकर आया। आदम उन सभी के बीच बैठा था। जिद को मंदिर के गर्भगृह के बाहर खड़ा किया गया था। वहाँ उस भुंयार