चंद्रवंशी - अध्याय 9 - अंक - 9.2

अस्पताल के बाहर हथियार से लैस होकर सौएक लोगों की भीड़ आकर खड़ी हो गई थी। उन सबके बीच एक सफेद रंग की एम्बैसेडर आई और धीरे से ब्रेक लगी। विनय यह सब खिड़की से देख रहा था। इतने में एक कम्पाउंडर तेज़ी से दौड़ता हुआ आया और कमरे में आकर अंदर से दरवाज़ा बंद कर दिया। जॉर्ज, श्रेया और बाकी सब स्तब्ध रह गए। जीद की आंखों में हल्का असर दिखाई दिया। विनय बाकी सब कुछ भूलकर उसकी तरफ देखने लगा। वह खिड़की छोड़कर जीद के बेड के पास आया। जीद का हाथ पकड़ा और अपने दोनों हाथों के