"अच्छा हुआ जल्दी अस्पताल ले आए। उनकी हालत देखकर लगता है, मरीज ने कई दिनों से अन्न का एक दाना भी मुँह में नहीं डाला।" डॉक्टर बोले। रूम के बाहर खड़े विनय और नयन ने यह बात सुनी। वे दोनों अंदर आए। एक बेड पर जिद सोई थी। बाजू में इंजेक्शन पड़ा था। वहीं बोतल का स्टैंड भी था। ग्लूकोज़ की बोतल में इंजेक्शन की सुई लगी थी। बेड पर अपनी चमक को त्यागकर सोई चाँदनी जैसी जिद की हालत बहुत ही खराब हो गई थी। आँखों में कुण्डली, हाथ और मुँह फीके पड़ गए थे। जिद को ऐसी स्थिति में