चंद्रवंशी - अध्याय 9

  • 192
  • 69

पूरी चंद्रवंशी कहानी पढ़ने के बाद विनय की आँखों में भी आँसू आ गए। गाड़ी में आगे की सीट पर बैठकर गाड़ी चलाते हुए रोम बोला, “हर कहानी का अंत दिल को सुकून देने वाला ही होता है। लगता है कहानी अभी अधूरी होगी।”  रोम के मुँह से निकले अनमोल मोती जैसे शब्द सुनकर विनय ने अपने एक हाथ से आँसू पोंछकर थोड़ा मुस्कराता चेहरा बनाते हुए कहा, “हाँ, इस कहानी का अंत भी अभी बाकी है।” और पीछे बैठे पंडित शुद्धिनाथन की ओर देखा।  उसी समय पुलिस स्टेशन आ गया। विनय जीप से नीचे उतरकर जीप का नंबर देखकर बोला, “ये