महाराणा सांगा - भाग 21

(121)
  • 672
  • 258

राजपूत-अफगान गठबंधन महाराणा साँगा का सोचना सही था कि नई उभरती शक्ति के खिलाफ एक संगठन का होना आवश्यक है। जिस समय बाबर ने इब्रहिम लोदी को पराजित करके दिल्ली पर अधिकार किया था, उसी समय भारत के विभिन्न प्रांतों और रियासतों के तुर्क अफगान सरदार सजग हो गए थे। ऐसा नहीं था कि भारत में से लोदी वंश के पतन से अफगान-सरदारी समाप्त हो गई थी। इन सभी अफगान सरदारों ने बाबर की मंशा जान ली थी और पूर्वी भारत में सभी एकजुट हो भी गए थे। इस संगठन का नेतृत्व अफगान सरदार बाबर खाँ लोहानी कर रहा था, जो