महाराणा सांगा - भाग 20

(14)
  • 588
  • 210

बाबर के विरुद्ध अभियान की योजना 1519-20 में महत्त्वाकांक्षी मुगल शासक बाबर के कदम पश्चिमोत्तर भारत में पड़े थे। बाबर तुर्क जाति के चगताई वंश का महत्त्वाकांक्षी योद्धा था, जिसकी रगों में पिता की ओर से तैमूर की पाँचवीं पीढ़ी और माता की ओर से चंगेज खान की चौदहवीं पीढ़ी का रक्त था। 14 फरवरी,1483 को फरगना में जन्मे बाबर ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में समरकंद को जीतकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। सन् 1504 में उसने काबुल जीता और यहीं से उसके मन में भारत में अपना साम्राज्य स्थापित करने की ललक जागी। बाबर ने 1519 में भारत