महाराणा सांगा - भाग 17

  • 120

महाराणा साँगा का अतुलित पराक्रम महाराणा साँगा ने इब्राहिम लोदी को परास्त किया था। दिल्ली के सुलतान को परास्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि थी। महाराणा ने देखा कि उनके राजपूत सरदारों को इस विजय का उत्सव मनाने की उत्कंठा तो थी, परंतु उनके घायल हो जाने से उत्सव नहीं मनाया गया। तो महाराणा ने मन-ही-मन एक निर्णय लेते हुए एक उत्सव के आयोजन की घोषणा कर दी और मेवाड़ के सभी सरदारों, सामंतों को उसमें सम्मिलित होने का निमंत्रण भेजा। निश्चित तिथि को चित्तौड़ में भव्य उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने भाग लिया। सब अपने-अपने आसनों पर बैठे महाराणा