महाराणा सांगा - भाग 16

  • 525
  • 144

दिल्ली पर आक्रमण की योजना मालवा का अयोग्य सुलतान महमूद अपने पिता के समय से ही सरदारों के विद्रोहों से परेशान था, जो अब इतने अधिक हो गए थे कि उसे अपने सरदारों से प्राणों का भय सताने लगा था। उसका अपना छोटा भाई शहजादा साहिब खाँ भी विद्रोही सरदारों से मिलकर उसके तख्तापलट की योजना बना रहा था। सुलतान महमूद को कहीं से एक भनक भी लगी थी कि उसके विरोधी उसकी हत्या की योजना बना रहे थे तो वह डरकर मांडू भाग गया। उसे कहीं से मदद की आशा नहीं थी। ऐसे में उसे मदद मिली मालवा राजपूत सरदार