---कहानी का नाम: कुछ कहानियां अनकही होती हैंलेखक: Writer Queen---मैं और यश… बचपन में हमारी एक ऐसी डोर बंध गई थी जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। कहते हैं कि मेरी और उसकी मंगनी तब ही हो गई थी जब मैं पैदा हुई थी और वो सिर्फ एक साल का था। लेकिन ये बात सिर्फ घर के बड़े जानते थे, मैं तो बस यही समझती रही कि वो मेरा भाई जैसा है, मेरा कज़िन।ज़िन्दगी यूँ ही बीतती रही, और पंद्रह साल की उम्र में मैं पहली बार उससे ठीक से मिली। घर में सब लोग इकट्ठा थे,