नताशा ने कहा, "दरअसल, वरुण, हमारे बीच सब कुछ इतनी जल्दी हो जाएगा, ऐसा तो मैंने भी कभी नहीं सोचा था।" वरुण ने कहा, "अरे, नताशा, मैंने भी ऐसा कभी नहीं सोचा था, परंतु तुम में पता नहीं कैसा आकर्षण है, जो लगातार मुझे तुम्हारी तरफ़ खींचता ही चला जा रहा है। इससे पहले किसी को भी देखकर मुझे ऐसा कभी नहीं लगा था।" नताशा ने वरुण का हाथ पकड़कर कहा, "वरुण, मेरा भी पहला प्यार तुम ही हो। मैंने भी इससे पहले कभी किसी के लिए यह महसूस नहीं किया था। शायद भगवान ने पहले से ही हमारी जोड़ी