महाराणा सांगा - भाग 14

  • 117

साँगा के गुप्तवास का रहस्योद्घाटनकुँवर साँगा के विषय में मेवाड़ से जानकारी प्राप्त करके लौटे दो गुप्तचरों में से एक कुछ अधिक ही रोमांचित हो रहा था। उसे यह जानकर आश्चर्य हो रहा था कि मेवाड़ का पराक्रमी राजकुमार श्रीनगर में रह रहा है और यह बात कम लोग ही जानते हैं। उन जाननेवालों में अब वह भी था। एक रात उसने अपनी यह जानकारी अपनी पत्नी के सामने कह दी। ‘‘जानती है कि हमारे महाराज के जमाता कौन हैं? वह कोई साधारण आदमी नहीं हैं। वह तो बहुत बड़े राजकुमार हैं। सारे राजपूताने में उसके कुल की जो मान-प्रतिष्ठा है,