Happy Reading ------------------------------------ "तो, तुम मिस खन्ना से नफरत करती हो। सही कह रहा हूँ?" डिनर के बाद मायरा और आदित्य को अलविदा कहते हुए जय ने पूछा। "तुम बहुत जजी हो रहे हो।" काव्या ने चौंककर जवाब दिया, भौंहें चढ़ाते हुए, फिर सामने के दरवाज़े की तरफ मुड़ गई। "अरे सच में?" वह उसके पीछे-पीछे अंदर आया, चेहरे पर एक चुटीली मुस्कान के साथ। "हाँ। मैं उससे नफरत क्यों करूंगी? ये तो तुमने पूरा फैसला सुना दिया," वो मना करते हुए ड्राइंग रूम की ओर बढ़ी। "ओह! लेकिन तुम्हारा बर्ताव कुछ और ही कहता है," जय ने हल्के से कहा, जैसे