THE ULTIMATE SYSTEM - 7

  • 90

शिवा का मन अब पहले से कहीं अधिक स्थिर था उसे यह महसूस होने लगा था कि उसके भीतर कुछ असाधारण है वह अब केवल वही छात्र नहीं रहा जिसे लोग पढ़ाई में कमजोर मानते थे बल्कि वह एक ऐसा लड़का बन चुका था जिसे एक रहस्यमयी शक्ति ने चुना था उसकी आंखों में अब आत्मविश्वास की चमक थी और चाल में वह दृढ़ता थी जो उसके व्यक्तित्व को नया आकार दे रही थी।आज कॉलेज में एक घोषणा हुई थी कि पूरे जिले के स्कूलों के बीच एक बड़ा क्विज प्रतियोगिता होने जा रही है जिसमें उनके स्कूल से केवल