THE ULTIMATE SYSTEM - 6

शिवा के जीवन में अब सब कुछ बदल रहा था एक समय पर जो छात्र उसकी हंसी उड़ाते थे अब वही उसकी तारीफ कर रहे थे और शिक्षक भी अब उसकी ओर अलग नजरों से देखने लगे थे लेकिन यह बदलाव सिर्फ शुरुआत थी शिवा के सामने अब असली चुनौतियां आने वाली थीं।सुबह जब शिवा उठा तो सिस्टम ने बिना कोई चेतावनी दिए खुद को एक्टिव किया और बोला होस्ट आज तुम्हें स्कूल से बाहर एक खास मिशन पर भेजा जाएगा यह मिशन सिर्फ तुम्हारी बुद्धिमत्ता नहीं बल्कि तुम्हारे आत्मबल और निर्णय शक्ति की परीक्षा भी लेगा।शिवा चौंका लेकिन तैयार