सुबह होते ही शिवा की आंखें खुलीं उसके शरीर में अलग ही ऊर्जा महसूस हो रही थी मानो हर अंग में ताकत बह रही हो वह धीरे से उठा और छत पर जाकर कुछ देर तक आंखें बंद कर ध्यान करने लगा सिस्टम की आवाज आई होस्ट ध्यान बढ़ाता है, आत्मबल तुम्हारी नई स्किल अनलॉक हो सकती है अगर तुम पूरी तरह एकाग्र हो जाओ।शिवा ने आंखें बंद कर ली और मन ही मन अपने लक्ष्य की कल्पना करने लगा वह खुद को स्कूल के सबसे होशियार छात्रों में देख रहा था उसे शिक्षक सम्मान दे रहे थे और दोस्त