उस लड़के की बात सुन कर मास्क वाली लड़की कहती है : ओक ओर हा ये रहे तुम्हारे 80 लाख रुपए अब से न मैं तुम को जानती और ना ही तुम मुझे जानते अगर कुछ गड़बड़ हुई तो तुम्हारी जान लेने से पहले मैं एक बार भी नहीं सोचूंगी इतना कहकर नैंसी अर्थात मास्क वाली लड़की वहां से चली जाती है इस समय नैंसी और नैना दोनों ही aeroplane mein में बैठी हुई थी जहां नैना आगे ही आगे बैठी थी वहीं नैंसी बिछा ही बिछे बैठी थी नैंसी मन में: आज में ये जगह छोड़कर जा रही हूं लेकिन एक दिन में