Society’s Misconception About Sex Workersसमाज अक्सर "वेश्या" शब्द सुनते ही गलत सोचने लगता है — मानो वो औरत बुरी हो, गंदी हो, या अपनी मर्ज़ी से ये काम करती हो। लेकिन सच ये है कि ज़्यादातर वेश्याएँ इस काम में अपनी खुशी से नहीं, मजबूरी से आती हैं। उनका मकसद केवल पैसा कमाना नहीं होता, बल्कि कई बार दूसरों की परेशानियाँ हल करना भी होता है। पैसों के बदले वो लोगों का अकेलापन, तनाव और मानसिक बोझ कम करती हैं।यह उनके लिए कोई आनंद का काम नहीं, बल्कि रोज़ का संघर्ष है। बिना किसी पदक या सम्मान के, वो एक