ओ मेरे हमसफर - 14

  • 150

( गलती से कुणाल को भेजे गए एक मैसेज के बाद प्रिया रेस्टोरेंट पहुँचती है, जहाँ उसकी नज़र कुणाल और भानु पर पड़ती है। भानु मुस्कुराते हुए ताना मारती है—कहती है कि आदित्य और रिया की शादी करवाने के लिए ही कुणाल ने प्रिया से शादी की है, वह भी मजबूरी में। यह सुनकर प्रिया का दिल जैसे थम जाता है। उसकी निगाहें अब सिर्फ़ एक जवाब तलाश रही हैं—कुणाल की आँखों में। अब आगे)जिद और जुनूनगलती से कुणाल को भेजे गए एक मैसेज के बाद प्रिया रेस्टोरेंट पहुंचती है, जहाँ उसकी नज़र कुणाल और भानु पर पड़ती है। भानु