वो जो मैं नहीं था - 5

  • 75

भाग 5: "जिसे मिटाया गया, वो अब मिटाएगा"(जहाँ मौत सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि एक हथियार बन जाती है)--- स्थान: नासिक - अनन्या का घर, मुंबई का अंडरग्राउंड सेफहाउस, दिल्ली के सत्ता गलियारे तारीख: 17 फरवरी 2031---⏳ पिछले भाग की स्मृति:आरव, PROJECT RAAHAT का सबसे बड़ा राज़, CID लॉकअप में ब्लास्ट के बाद “मृत” घोषित।अनन्या को अपने अतीत का सच पता चलता है - 1999 के पुणे बाल आश्रम की आग, जिसमें सिर्फ दो बच्चे बचे थे - वही दो, जिन्हें बाद में PROJECT RAAHAT के तहत नई पहचान दी गई।पर नामों के साथ भी खेल हुआ था - आर्या