और राजा की लड़की किसी तरह मुश्किल से जमीन से उठी और तोते के कहने पर अब यही एक मौका है यहां से भाग जाना का उसके साथ ही रानी दरवाजा खुला छोड़ कर भागी थी राजा की लड़की बाहर चली गई और सीढ़ियों से उतरकर बाग में दाखिल हो गई यहां पर पहले से दोनों कौवे मिले गये थे। तोता आगे हुआ और कौवे पीछे और वह सब दिवार के एक छोटे से दरवाजे पर पहुंचे। लड़की ने कुछ मुश्किल के साथ किवाड़ों की कुंडी खोल ली और जब सब बाहर आ गए तो सभी ने अपने आप को तई