--- नागमणि भाग 2: नागमणि की तलाश️ विजय शर्मा एरी---भाग 1 का संक्षेपतन्वी, जिसे बचपन में कालनाग ने डंस लिया था, मौत के मुंह से बच निकली। उस दिन से उसमें एक अलौकिक शक्ति आ गई — जब भी वो किसी साँप को देखती, चाहे असली हो या तस्वीर, उसके भीतर से सुनहरी आँखों वाली नागशक्ति जाग उठती। कभी वो इस शक्ति से भलाई करती, कभी किसी को विनाश में धकेल देती। भाग 1 के अंत में एक साधु ने उसे बताया कि उसे “नागमणि” प्राप्त करनी होगी — जो उसे पूर्ण बनाएगी, लेकिन इसके साथ उसका पहला शिकार भी