सम्राट- अपने सच से अनजान - 11

  • 264
  • 84

पिछली कहानी में हमने पढा़ कि..........       आयांशी राजपुत विला में जाकर सबसे मिलती है पर तभी घर की लाईट चली जाती है और जैसे ही लाईट आती है तो आयांशी खुद को एक कमरे में पाती हैं। अब आगे.............                             सम्राट गुस्से में आयांशी के हाथ को पीछे की तरफ पकड़कर जोर से दबा देता है जिससे आयांशी को बहुत दर्द होता हैं। उस दर्द की वजह से उसकी आँखों में आँसू आ जाते हैं। आयांशी की आँखों में आँसू आते देख सम्राट को एक अजीब ही