सच्ची पहचान एक हफ़्ते की रौनक के बाद आज अचानक घर में सूना-सूना लग रहा है | करीब एक हफ़्ते पहले बड़ा बेटा साबिर अपनी बेगम फरीदा और दोनों बच्चों के साथ घर आया था | उसकी बड़ी बेटी हिना पाँच बरस की है जबकि छोटा बेटा वसीम एक बरस का है | इस बार वह पूरे दो बरस के बाद वापस अपने वतन आया था | इन दिनों वह अपने परिवार के साथ सिंगापुर में है | वह एक मल्टी-नेशनल कम्पनी में ऊँचे ओहदे पर काम करता है | बहू भी वहीं एक ऑफिस में जन संपर्क अधिकारी के