Cute Si Classmateकक्षा में हमेशा की तरह हलचल थी। खिड़की से आती हल्की धूप, पंखे की धीमी आवाज़ और दोस्तों की फुसफुसाहट… सब कुछ रोज़ जैसा ही था। लेकिन मेरे लिए आज कुछ अलग था।आज फिर वो सामने की बेंच पर बैठी थी — आशी।गुलाबी रंग का सूट, बालों में हल्की-सी क्लिप, और आँखों में जैसे कोई अनकहा सा राज़। मैं कई हफ्तों से उसे देख रहा था, लेकिन आज नज़रें हटाना और भी मुश्किल हो रहा था।पहली बार उसे मैंने इंग्लिश पीरियड में देखा था। मैम ने जब उसका नाम लिया — “आशी वर्मा” — तो जैसे नाम में