BLOOD BALL

  • 186

प्रस्तावना - खेल वही होता है जिसमें हारने का मतलब सिर्फ हार नहीं मौत होती है। - जोसेफ एक कमरा दीवारो पर खून के छीटे फर्श पर चिथडे-चिथडे कपडे और कोने में बैठा एक बच्चा जोसेफ उम्र सात साल कम में रोशनी नहीं बस एक लाल बल्ब जल रहा है। वहीं सामने एक आदमी खडा है- नकाब में और उसके हाथ में एक डॉल है। जोसेफ तुम फिर रोंए? रोने वालों को खेलने नहीं देते जोसेफ ने डॉल को घूरा उसके चेहरे पर चोटों के निशान थें। सिर में टाके लगे थे जोसेफ ने मुस्कुरा दियासालों बाद अब जोसेफ बडा