त्रिशा... - 7

"त्रिशा!!!!! आंखे खोल और देख कर बता कि कोई कमी तो नहीं है ना। देख मैनें तेरे कहे मुताबिक चेहरे पर  लाईट लाईट मैकअप कर‌ दिया है। जिससे यह सब ज्यादा ओवर भी नहीं लगेगा। और लाईट ही है तो किसी को ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ेगा।" महक ने अपने हाथ से एक कान की झुमकी मेरे कानों में पहनाते हुए कहा। उसकी आवाज ने मेरे कानों में जाते ही मुझे‌ मेरे ख्यालों से जगाया और‌ मैनें धीरे से अपनी आंखें खोल कर खुद को सामने लगे बड़े से आइने में निहारा।   मैनें पलकों को धीरे धीरे ऊपर की ओर उठा