जिस्म बिना रूह

 जिस्म बिना रूह (A Body Without Soul)> "इंसान सिर्फ तब तक जिंदा होता है, जब तक उसमें रूह होती है... जिस्म तो बस एक खोल है। पर अगर किसी जिस्म को रूह छोड़ दे, और वो फिर भी ज़िंदा रहे... तो?"---वर्ष 2004। देहरादून की पहाड़ियों के बीच बसा एक पुराना सरकारी हॉस्पिटल — राजकीय जनरल हॉस्पिटल। समय के साथ ये हॉस्पिटल एक बदनाम इमारत बन चुका था। कहानियाँ थीं कि वहां कुछ ऐसा है जो दिखाई नहीं देता, पर महसूस किया जा सकता है।एक ऑपरेशन थिएटर नंबर 3, पिछले पाँच सालों से बंद पड़ा था। वजह किसी को ठीक से नहीं