डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी

  • 84

डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी के प्रति दुर्व्यवहार डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी (1901-1953) सर आशुतोष मुखर्जी (1864-1924) के पुत्र थे, जो ‘बंगलार बाघ’ या ‘टाइगर अ‍ॉफ बंगाल’ के नाम से प्रसिद्ध थे। आशुतोष मुखर्जी एक महान् शिक्षाविद् थे, जिन्होंने बंगाल तकनीकी संस्थान, कॉलेज अ‍ॉफ साइंस, यूनिवर्सिटी कॉलेज अ‍ॉफ लॉ एवं कलकत्ता मैथमेटिकल सोसाइटी जैसे कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना में मदद की थी और वर्ष 1906-1914 के दौरान कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में सेवाएँ भी प्रदान की थीं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी बिल्कुल अपने पिता के शानदार नक्शे-कदम पर ही चले। सन् 1934 में मात्र 33 साल की उम्र में कलकत्ता