सफ़र खूबसूरत सा (आखिरी भाग)

  • 72

ये "कस्तूरी ने किचन से बाहर झांकते हुए कहा...." ये तो यही के बच्चों ने बनाया है "कस्तूरी ने कहा तो वो हैरान रह गया "'जानती हो बिल्कुल ऐसा ही लैंप मैंने बाजार से खरीदा था ... मुझे बहुत पसंद आया था "अमोघ ने कहा" हां तो यही से गया था ....वो...हम हर साल एक एग्जीबिशन लगाते हैं...ये लैंप यहां के एक दुकानदार को इतना पसंद आया कि उसने एक साथ पचास पीस का आर्डर दे दिया था "कस्तूरी ने कहा" वाकई....ये बच्चे अलग है"अमोघ ने कहा तो वो मुस्कुरा दिया " आय एम सॉरी...पता होता आप आ रहे है तो कुछ