अग्नि और अंधकार की प्रेम कथा - 1

  • 609
  • 153

Introduction: अग्नि की शक्ति लिए एक स्त्री।अंधकार का शासन करने वाला एक राक्षस।एक रहस्य जो जन्मों से दफन है।एक प्रेम... जो सब कुछ भस्म कर सकता है।“अग्नि और अंधकार की प्रेम कथा” एक ऐसी कहानी है, जहाँ शक्ति, बदला, और भाग्य के बीच पनपता है एक अनहोनी मोहब्बत।Ch 1:अधोलोक का आकाश, आकाश नहीं था। वह एक धुंध से भरा, स्याह परदा था जो निरंतर हिलता रहता था, मानो स्वयं यह भूमि पीड़ा में सांस ले रही हो। हर ओर से चीखें गूंजती थीं — वो चीखें जो पापियों की आत्माओं की थीं, जो अंधेरे की गहराइयों में अपनी सज़ा भुगत रहे