लाल बैग - 9

  • 83

Chapter 13:  Forgiveness or Fury — The Choice Was Hers️ [Scene 1 – जंगल का किनारा, कुहासे में डूबी रात]कुहासे में डूबी रात...Romi काँपती साँसों के साथ धीरे-धीरे Joy की ओर बढ़ रही है। हाथ में भारी कुदारी — उसकी पकड़ में गुस्सा, पीड़ा और टूटता हुआ भरोसा।Joy (धीरे से आँखें बंद करते हुए):"अगर तुम्हें लगता है कि मैं काबिल नहीं हूँ जीने के... तो मार दो। मैं तैयार हूँ।"Romi का हाथ उठता है। कुदारी हवा में काँपती है।Joy हिलता नहीं। उसका चेहरा स्थिर है — मानो नियति को स्वीकार कर चुका हो।Romi (आँखों से आँसू बहते हुए, काँपती