वो जो मैं नहीं था - 4

भाग 4: "जो अतीत बचपन में छूट गया था"(जहाँ पन्ने जल चुके हैं… पर राख अब भी साँस ले रही है)--- स्थान: नासिक – CID डिटेंशन सेंटर, अनन्या का ननिहाल, और पुणे का वही पुराना बाल आश्रम (1999 की आग का गवाह) तारीख: 15 फरवरी 2031---⏳ पिछले भाग की स्मृति:आरव और अनन्या, दो ऐसे नाम जो अब खून, अतीत और रहस्य में उलझ चुके हैं।PROJECT RAAHAT की गोपनीय जानकारी उजागर होने के बाद, आरव CID की गिरफ़्त में है।अनन्या को पहली बार पता चला उसका अतीत ही उसका सबसे बड़ा सच है।पर अब सवाल ये नहीं कि आरव गुनहगार है