भाग 3: "उसने जो छुपाया था, वो मैं थी"(जहाँ सच सिर्फ चेहरों में नहीं, रगों में भी बहता है... और अतीत की परछाइयाँ आज का लहू बन जाती हैं)--- स्थान: नासिक — RC कॉलेज की ओल्ड बिल्डिंग, CID ऑफिस, और अनन्या का ननिहाल तारीख: 14 फरवरी 2031 — वैलेंटाइन डे--- पिछली कहानी की झलक:एक चिठ्ठी, एक डायरी और एक हत्या।आरव गायब है, लेकिन उसके नाम पर RC कॉलेज की ओल्ड बिल्डिंग में एक खून हो चुका है।अनन्या को अब शक है कि वो जिस लड़के से प्यार करती थी —वो सिर्फ आरव नहीं था...वो कुछ और भी था।--- इस