अनपढ़ पति

गुड्डी ने M.A (इंग्लिश) अच्छे नंबरों से पास कर लिया था । वह देखने में अत्यंत सुंदर थी,जिसका घमंड उसे बहुत था। वह बीएड करने के बाद एक टीचर बनना चाहती थी। लेकिन उसके मां-बाप उसे और आगे पढ़ाना नहीं चाहते थे। उसके पिताजी कई बरसो से एक अच्छे लड़के की तलाश कर रहे थे, ताकि वह उसकी शादी करा के अपनी जिम्मदारियों से मुक्त हो सके। उनकी मेहनत सफल हुई। उन्हें उनके पसंद का लड़का आखिर मिल ही गया।लड़के का गांव में एक बड़ा मकान था, साथ में लगभग एक सौ एकड़ जमीन थी ,जो पुस्तैनी थी। परिवार में उनके