मृत आत्मा की पुकार - 10

  • 330
  • 117

Ch 10 : छुपा हुआ चेहराचार आत्माओं की मुक्ति के बाद, रहस्य अब एक ही चीज़ पर टिक चुका था — पाँचवां आत्मा कौन है? मंदिर की हवाओं में अब सन्नाटा नहीं था, बल्कि हर दीवार जैसे फुसफुसा रही थी। मीरा, रवि, यामिनी, राघव और तेजा जब मंदिर लौटे, तो वातावरण पहले से भी अधिक भारी लग रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे कोई अब उन्हें देख रहा हो, पर वे उसे देख नहीं पा रहे थे।मीरा की हथेली में बना चिन्ह अब हल्का नीला नहीं बल्कि गहरा काला होता जा रहा था। वह चिन्ह अब फैल रहा था