डॉ. भीम राव आंबेडकर

  • 147
  • 1

डॉ. आंबेडकर के प्रति दुर्व्यवहार स्वतंत्रता-पूर्व के दौर के नेताओं में कोई भी ऐसा नहीं था, जो अकादमिक और लेखन की उनकी गुणवत्ता एवं बुद्धिमत्ता का मुकाबला कर सके। अगर वे एक नंबर पर आते थे तो बाकी ग्यारह नंबर से शुरू होते थे। आंबेडकर ने बंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में बी.ए.; कोलंबिया विश्वविद्यालय, यू.एस.ए. से अर्थशास्त्र में एम.ए.; लंदन स्कूल अ‍ॉफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र एवं वित्त में एम.एस-सी.; कोलंबिया विश्वविद्यालय से वित्त में पी-एच. डी.; लंदन स्कूल अ‍ॉफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में डी.एस-सी. (डॉक्टर अ‍ॉफ साइंस) और लंदन के ग्रे इन से बैरिस्टर-एट-लॉ किया था। अब इसकी