Pratapgarh शहर में एक मोबाइल की दुकान है जो राजू के पापा की है, राजू के पापा चाहते हैं कि मेरा बेटा पढ़ लिखकर कोई अधिकारी बन जाए, राजू ज़्यादातर समय UPSC की तैयारी में लगा रहता है, एक दिन उसके दोस्त ने कहा कि यार कोचिंग कर ले, राजू अपने पापा के पास जाता है और कहता है – पापा मुझे कोचिंग करनी है, मेरा एडमिशन करवा दो, पापा कहते हैं – बेटा इतना पैसा नहीं है मेरे पास, लेकिन गांव में जो ज़मीन है उसे बेच देता हूँ, राजू का एडमिशन हो जाता है; फिर वह शहर चला