एक छोटे से गाँव में राजू नाम का एक लड़का रहता था. वह बहुत गरीब था, लेकिन उसके सपने बहुत ऊँचे थे. उसका सबसे बड़ा सपना था कि वह एक दिन बड़ा होकर डॉक्टर बने और अपने गाँव में एक अस्पताल खोले, जहाँ गरीबों का मुफ्त इलाज हो सके.राजू हर रोज़ अपने घर से 5 किलोमीटर दूर शहर के स्कूल में पैदल जाता था. उसके पास न तो अच्छी किताबें थीं और न ही स्कूल की वर्दी. वह हमेशा पुरानी, फटी हुई कमीज़ पहनकर जाता था. उसके सहपाठी अक्सर उसका मज़ाक उड़ाते थे.एक दिन, जब वह स्कूल जा रहा था,