डाकिया जो कभी नहीं लौटा

  • 336
  • 108

 डाकिया जो कभी नहीं लौटालेखक: विवेक सिंहशैली: हॉरर | सस्पेंस | एक ही भाग में पूरी---गांव का नाम था – गंगापुर।चारों ओर हरियाली, शांत जीवन, और समय पर पहुंचने वाला डाकिया – राकेश यादव।राकेश सिर्फ चिट्ठियां नहीं लाता था, वो लोगों की उम्मीदें, भावनाएं और रिश्तों की डोर साथ लाता था। सभी उसे बहुत मानते थे।लेकिन 13 जुलाई 2003 की दोपहर, जैसे ही उसने एक ख़ास चिट्ठी उठाई, उसका जीवन ही नहीं… पूरा गांव बदल गया।--- एक चिट्ठी जो रुक गईराकेश को उस दिन एक चिट्ठी मिली, लिफाफा पुराना था, कागज़ सड़ा हुआ, और ख़ून के धब्बे साफ़ दिख रहे