यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें जो कुछ भी हुआ, वह किसी की ज़िंदगी का वह दौर है जिसे शब्दों में बयान करना आसान नहीं है। यह कहानी उन सभी के लिए एक सीख है जो सच्चाई को ठुकराकर लालच, धोखे और दिखावे के पीछे भागते हैं।"किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुँचाना या बदनाम करना लेखक का उद्देश्य नहीं है। अगर किसी भी पात्र या घटना की समानता किसी व्यक्ति या स्थान से हो, तो वह मात्र संयोग होगा।"नई शुरुआतहीरो अब बाहर जाता है और दूसरी कंपनी में हेल्पर की नौकरी पाता है — Heidelberg मशीन