त्रिशा... - 6

  • 318
  • 108

आज 23 बरस की हो चुकी हूं। आज मेरा तेइसवां जन्मदिन है इसलिए हमारे घर में सत्यनारायण जी की पूजा है और रात को एक छोटी सी पार्टी है जिसमें कुछ खास रिश्तेदारों और मेहमानों को बुलाया है। वैसे तो जन्मदिन वाला दिन सबके लिए ही खास होता है पर मेरे लिए यह दिन और भी  खास है क्योंकि आज आने वाले मेहमानो में से कुछ बेहद ही खास है।  नहीं समझे??? मैं बताती हूं। आज मेरी बुआ जी के साथ उनकी नन्द और नन्दौई आ रहे है। अपने बेटे राजन के साथ। अब तो समझ ही गए होगे आप। हां बिल्कुल सही