दस महाविद्या साधना - 5

 ऐसा कहा जाता है कि जब देवी पार्वती बहुत भूख लगी थी और कुछ खाने के लिए नही मिला तो देवी पार्वती ने शिव को निगल लिया ऐसा कहा जाता है कि इस घटना के बाद भगवान शिव ने देवी पार्वती को अस्वीकार कर दिया था और देवी पार्वती को विधवा का रूप धारण करने का श्राप दिया था।देवी पार्वती के इस रूप को देवी धूमावती माता के नाम से जाना जाता है।देवी धूमावती माता का स्वरूप बहुत ही उग्र है ।एक बुढी स्त्री का है।देवी धूमावती सफेद वस्त्र धारण करती है और धूमावती देवी मां के बार बिखरे हुए