भूल-113 नेहरू और नेताजी का चोरी किया गया युद्ध खजाना कोई भी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी जितनी धनराशि नहीं इकट्ठा कर सका। उन्होंने पूर्ववर्ती ब्रिटिश उपनिवेशों में अपने जापानी सहयोगियों के कब्जेवाले करीब 20 लाख भारतीयों से देशभक्ति की अपील करते हुए निर्वासन में चल रही अपनी सरकार और आजाद हिंद फौज (आई.एन.ए.) के लिए चंदा माँगा। नेताजी के व्यक्तित्व, उनके भावनात्मक भाषण और भारतीय स्वतंत्रता के लिए उनकी प्रतिबद्धता ने प्रवासियों को झकझोरा। कई महिलाओं ने स्वतंत्रता के काम के लिए अपने सोने के आभूषण तक न्योछावर कर दिए। कहा जाता है कि हबीब साहब ने अपनी 1 करोड़ से भी अधिक