जयदेव जी

(11)
  • 417
  • 141

जयदेव जीगीत-गोविंद के प्रणेता प्रसिद्ध भक्त कवि जयदेव का जन्म पाँच सौ वर्ष पूर्व बंगाल के वीरभूमि जिले के अन्तर्गत केन्दुबिल्व नामक गांव मे हुआ था। इनके पिता का नाम भोजदेव और माता का नाम राधादेवी था। ये भोजदेव कान्यकुब्ज से बंगाल मे आये हुए पंच-ब्राह्मणो मे भरद्वाजगोत्रज श्रीहर्ष के वंशज थे। जब जयदेव बहुत छोटे थे तभी इनके माता पिता का देहांत हो गया था। ये भगवान् का भजन करते हुए किसी प्रकार अपना जीवन निर्वाह करते थे। पूर्व-संस्कार बहुत अच्छे होने के कारण इन्होने कष्ट मे रहकर भी बहुत अच्छा विद्याभ्यास कर लिया था और सरल प्रेम के